IBPS RRB PO Mains Result 2023

IBPS RRB PO Mains Result 2023- IBPS RRB का रिजल्ट 20 अक्टूबर 2023 को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा IBPS RRB PO Mains Exam 10 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी। IBPS RRB PO Mains Result की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से IBPS RRB PO Mains Result 2023 की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। और IBPS RRB PO Mains Result की सम्पूर्ण जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार नीचे तालिका में देख सकते है। 

IBPS RRB PO Mains Result Detail

विभाग का नामInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
पद का नाम IBPS RRB PO 2023
कुल पद 2560 
Categoryसरकारी रिजल्ट 
परीक्षा की तिथि 10 सितंबर 2023  
रिजल्ट की तिथि 20 अक्टूबर 2023 
इंटरव्यू तिथि अक्टूबर 2023 
सिलेक्शन प्रोसेस Prelims, Mains & Interview
ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in 

IBPS RRB PO Mains Result Download 

RRB PO Mains Result 2023को IBPS www.ibps.in द्वारा 20 अक्टूबर 2023 को सक्रिय किया जाएगा। जो उम्मीदवार IBPS RRB PO Mains परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे वह उम्मीदवार यहाँ Result देख सकते है। और वही उम्मीदवार Interview Stage के लिए उपस्थित होंगे। 

IBPS RRB PO Mains Result Download Process

IBPS RRB PO Mains Result Download प्रोसेस इन हिंदी

  1.  सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के बाई ओर उपलब्ध CRP RRBs टैब पर क्लिक करे 
  3. RRB Result के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया ‘Phase XII’ पर क्लिक करे 
  4. उसके बाद नया पेज खुलने के बाद ‘Common Recruitment Process for Probationary Officers/Management Trainees XII’ के लिंक पर क्लिक करे। 
  5. फिर से एक नया पेज दिखाई देगा, अब ‘IBPS RRB PO Mains Result 2023’ लिंक पर क्लिक करें।
  6. पंजीकरण संख्या या रोल नंबर, जन्म तिथि या पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें।
  7. भविष्य के लिए IBPS RRB PO Mains Result 2023 को डाउनलोड करें और प्रिंट दे। 
!! शेयर करें !!
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on telegram