जिन उम्मीदवारों ने PMAY के लिए आवेदन किया है वे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.pmaymis.gov.in पर ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट उपलब्ध करवाई गयी है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है। साथ ही इसके अलावा उम्मीदवार PMAY Gramin List 2023 को इस पोस्ट के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 को चेक करने के लिए सुविधा उपलब्ध करवा दी गयी है। जिन लाभार्थियों ने योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें हैं वह लाभार्थी अपना नाम लिस्ट में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से 2023 तक सरकार द्वारा राज्य के लोगों को 1 करोड़ पक्के मकान उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है। PM ग्रामीण आवास योजना के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किसी भी धर्म या जाति की महिला, मध्यम आय वर्ग, व जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योजना | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
लाभार्थी | भारत का हर नागरिक |
योजना शुरू करने की तारीख | 2016 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.pmaymis.gov.in |
ग्रामीण आवास योजना का लक्ष्य –
PMAYG योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में बेघर लोगों को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। ताकि कच्चे एवं टूटे फूटे घरों में रह रहे लोगों को बुनियादी सुविधाओं से पक्के मकान उपलब्ध कराए जा सकें। यदि इस योजना के पिछले लक्ष्यों की बात करें तो इस योजना का लक्ष्य वर्ष 2016 से 2019 तक इन तीन वर्षों में लगभग 1 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना का लाभ पहुँचाना था।
इस योजना में पहले मकान कम से कम आकार 20 वर्ग मीटर तय था। अब इसे बढ़ाकर 25 वर्गमीटर कर दिया गया है अर्थात इस योजना के अंतर्गत बनने वाले आवासों का आकार रसोई घर इत्यादि को मिलाकर 25 वर्गमीटर से कम नहीं होना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत मैदानी भागों में बनने वाले प्रति घर के आधार पर रूपये 120000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो पहले 70000 रुपये थी।
पर्वतीय या फिर पहाड़ी इलाकों में बनने वाले घरों के लिए प्रति घर रूपये 130000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो पहले 75000 थी। इसके अलावा लाभार्थी 90-95 दिन का मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी पाने का भी अधिकारी होगा।
इस योजना के अंतर्गत बनने वाले घरों में शौचालय के लिए अलग से मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण या फिर किसी अन्य योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पेयजल, बिजली, LPG जैसी आधारभूत एवं महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत तालमेल करने के प्रयास भी किये जायेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना की विशेषताएँ –
- इस योजना में वर्ष 2016 से 2019 इन तीन वर्षों में 1 करोड़ लाभार्थियों को लाभ पहुँचाना था।
- योजना का लाभ लेने के अंतर्गत बनने वाले घरों के लिए कम से कम आवश्यक भूमि को बढ़ाकर 25 वर्गमीटर रखा है, जिससे घर बनाने वाले रसोईघर का भी निर्माण कर सकें।
- मैदानी क्षेत्रो में बनने वाले आवास के लिए वित्तीय सहायता को 70000 रूपये से बढ़ाकर 120000 रूपये तक कर दिया है और पर्वतीय या दुर्गम क्षेत्रों के लिए 75000 रूपये से बढ़ाकर 130000 रूपये तक कर दिया गया है।
- वित्तीय सहायता का खर्चा केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों द्वारा वहन किया जायेगा। जो भी मैदानी क्षेत्रों में 60:40 के अनुपात में और दुर्गम एवं पर्वतीय क्षेत्रों में 90:10 के अनुपात में होगा।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले घरों के शौचालय के लिए अलग से वित्तीय सहायता का प्रावधान है जो ज्यादा से ज्यादा 12000 रुपये तक होगा।
पीएमएवाई योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता –
इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता का जिक्र हम उपर्युक्त वाक्य में भी कर सकते हैं जिलों एवं पर्वतीय क्षेत्रों के लिए दी जाने वाली वित्तीय राशि रूपये 130000 तक और मैदानी क्षेत्रों के लिए 120000 रुपये तक हो सकती है।
इस योजना के अंतर्गत बनने वाले पक्के मकान से तात्पर्य ऐसे आवास से है, जिसकी देखभाल करने पर मौसमी परिस्थितियों,प्राकृतिक आपदाओं एवं मकान का निरंतर उपयोग होने के कारण छोटी मोटी टूट फूट को सहन करने का सामर्थ्य हो और जो कम से कम 30 वर्षों तक टिका रहे।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में नाम कैसे चेक करें-
ग्रामीण आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सकता है।
- सबसे पहले इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट के इस दिए गए लिंक pmaymis.gov.in पर क्लिक करे।
- उसके बाद IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करें।
- अब एक पेज खुल जाएगा उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- उसके बाद दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर को चेक करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- यदि आपने गलती से गलत रजिस्ट्रेशन नंबर डाल दिया हो तो Reset कर दे।
FAQ – प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023
Q: क्या पीएमएवाई के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है?
Ans. हाँ पीएमएवाई योजना हेतु पात्र होने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
Q: प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in है।
Q: प्रधानमंत्री आवास योजना का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर क्या है?
Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-11-6446, 1800-11-8111 है।
Conclusion – तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना है की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 क्या है इस योजना का लक्ष्य क्या है इसकी क्या विशेषता है दोस्तों यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।