Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana in Hindi

WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana) को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया था इस योजना के माध्यम से उन लोगों को पेंशन दी जाएगी जिनकी मासिक आय 15 हजार या फिर इससे कम है। इस योजना को शुरू करने की घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के द्वारा 1 फरवरी को की गई थी। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, भट्टा कर्मकार आदि द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

Shram yogi mandhan yojana online registration

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में आवेदन (registration) करने के लिए आवेदक के पास बैंक खाते के साथ आधार कार्ड, बैंक खाता और आधार लिंक होना चाहिए। इस योजना के माध्यम से आवेदन करने के बाद आवेदक को मासिक प्रीमियम जमा करना पड़ेगा। जो भी श्रमिक 18 वर्ष की आयु के है उन्हें 55 रुपये प्रतिमाह प्रीमियम जमा होगा साथ ही 29 साल की उम्र वाले व्यक्तियों को प्रतिमाह 100 रुपए जमा करने होंगे 

और 40 साल की उम्र वाले व्यक्तियों को 200 रुपये जमा करने होंगे। इस योजना का आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाकर आवेदन कर सकते है। 

Mandhan yojana contribution chart

प्रवेश की आयु (A)रिटायरमेंट आयु (B)सदस्य का मासिक योगदान (Rs) (C)केंद्र सरकार का मासिक योगदान (Rs) (D)  कुल मासिक योगदान (Rs) (कुल: C + D)
18 6055.0055.00110.00
196058.0058.00116.00
206061.0061.00122.00
216064.0064.00128.00
226068.0068.00136.00
236072.0072.00144.00
246076.0076.00152.00
256080.0080.00160.00
266085.0085.00170.00
276090.0090.00180.00
286095.0095.00190.00
2960100.00100.00200.00
3060105.00105.00210.00
3160110.00110.00220.00
3260120.00120.00240.00
3360130.00130.00260.00
3460140.00140.00280.00
3560150.00150.00300.00
3660160.00160.00320.00
3760170.00170.00340.00
3860180.00180.00360.00
3960190.00190.00380.00
4060200.00200.00400.00

pmsym account balance check

  • सबसे पहले आपको श्रम योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://maandhan.in/) पर जाना होगा। 
  • आपके सामने एक “HOMEPAGE” खुल जाएगा । होम पेज की दायीं और कोने में  “SIGN IN” दिख रहा होगा SIGN IN बटन पर क्लिक करें।
  • आपको स्क्रीन पर 2 विकल्प दिखाई देंगे (1) Self Enrollment (2) CSC VLE 
  •  Self Enrollment पर क्लिक करने के बाद आपको नाम, नंबर और ईमेल देनी होगी। Generate OTP पर क्लिक करें OTP डालें। 
  • अब आपकी स्क्रीन पर ‘Navigation Bar’ में ‘Enrollment’, ‘Pending’, ‘Complete’, ‘Update Profile’, ‘Account Statement’ आदि जैसे विकल्प दिख रहे होंगे।
  • अब आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे। 
  • पैन कार्ड नंबर डालें 
  • श्रम योगी – SPAN No
  • किसान – KPAN No
  • व्यापारी – VPAN No
  • Beneficiary Name डालें (खाताधारक का नाम)
  • Gender ( लिंग)
  • Authentication Type ( OTP/FMR)
  • चेक बॉक्स को TICK करें
  • अंतिम Proceed पर क्लिक करें

 प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर

भारत सरकार ने कर्मचारियों की सहायता एवं योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सरकार का कहना है कि यह नंबर 24 घंटे और सप्ताह के सभी 7 दिन काम करेगा। यहां आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर 1800 267 6888
ईमेल [email protected] | [email protected]
आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/

PM shram yogi mandhan yojana eligibility

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए निचे दी गई शर्तें जरूर पढ़े। 

  • लाभार्थी असंगठित क्षेत्रो का कामगार श्रमिक होना चाहिए। 
  • लाभार्थी की आय 15 हजार कम होना चाहिए। 
  • लाभार्थी की आयु 18 से 40 साल तक होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के पास आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना चाहिए। 
  • इस योजना के लिए Saving Account होना जरूरी है। 

PM shram yogi mandhan yojana benefits

  • इस योजना का लाभ देश के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों जैसे ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी,मजदूर, घरों में काम करने वाले नौकर आदि को दिया जायेगा।
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपये की पेंशन धनराशि हर महीने दी जाएगी।
  • लाभार्थी की मृत्यु के बाद पत्नी को डेढ़ हजार प्रति माह पेंशन मिलेगी। 
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली 3000 रुपये की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेगे। 

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कैसे बंद करें

यदि आपने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन किया था और आप इस योजना का लाभ उठाना नहीं चाहते है तो आप आसानी से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन को बंद करवा सकते है।  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को बंद करने के लिए आपको CSC सेंटर जाना होगा CSC सेंटर जाने के बाद आपको दस्तावेज जमा करने होंगे और आप इस योजना से हट जायेंगे। 

FAQ – Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana in Hindi

Q: PMSYM का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. PMSYM का फुल फॉर्म Pradhan mantri shram yogi mandhan yojana है। 

Q: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का हेल्पलाइन नम्बर क्या हैं?

Ans. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का हेल्पलाइन नंबर 1800 267 6888 है। 

Q: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.maandhan.in है।  

Q: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत कब थी?

Ans. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी। 

!! शेयर करें !!

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on telegram