Rashtriya Bal Swasthya Karyakram In Hindi

WhatsApp Group Join Now

Rashtriya Bal Swasthya Karyakram भारत स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा फरवरी 2013 में इस कार्यक्रम को शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को नियंत्रित करना और बीमारी का पता लगाना है तथा अच्छे से इलाज करना है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना को लागू करने के लिए मुख्य उद्देश्य भारत देश में बच्चों विशेषकर नवजात शिशुओं उच्च मृत्यु दर को नियंत्रित करना है। इस योजना के अंतर्गत भारत देश नवजात शिशु से लेकर 18 वर्ष के सभी बच्चो के अंदर 4D की खामियों को ढूंढ़ना तथा उनका इलाज करना मुख्य उद्देश्य है। यह योजना देश के सभी ऐसे रोगो से लड़ रहे इसको शुरवाती दौर में ही खत्म करके देश के बच्चो का भबिष्य उज्वल बनाना है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य करीब 0 से 18 साल के बच्चों को मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है तथा इस योजना से बाल मृत्यु दर में कमी लाना भी है।

राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम योजना के फायदे

राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम योजना के फायदों की बात करें तो इस योजना से ऐसे बच्चों को इलाज दिलाने में मदद मिलेगी जिनके विकास में देरी हुई है या जन्म के बाद शरीर में कोई कमी है। इस योजना के माध्यम से आम बीमारियां जैसे बुखार, चिकनपॉक्‍स के लक्षण, मलेरिया, त्वचा रोग, ईएनटी रोग आदि में भी बच्चों को इलाज दिया जाएगा। 

राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम योजना के तहत बच्‍चों का मुफ्त चेकअप किया जाएगा। चेकअप के दौरान यदि कोई बीमारी निकलती है तो बच्चे को सरकारी अस्पताल में भेज दिया जाएगा। इस योजना को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत चलाया जाता है जिससे कि चेकअप के दौरान बच्चों के दांत का इलाज, दिल और सांस से जुड़े रोग की जांच भी की जाती है। इस योजना के तहत बच्चों की उम्र के मुताबिक उनका इलाज किया जाता है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्या कार्य है 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के निम्नलिखित कार्य है। 

  • शिशु स्‍वास्‍थ्‍य जांच एवं प्रारंभिक स्तर की सेवाओं के लिए प्रत्येक राज्य में से मुख्य व्यक्तियों का चयन करना। 
  • भारत देश के सभी जिले संचालित संबंधी दिशा निर्देश को बताना।
  • राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के विस्तार के लिए राज्य की स्‍तरीय बैठक बुलाना। 
  • हर जिले में योजना के तहत मुख्य व्यक्तियों की भर्ती की जाएगी। 
  • इस योजना के अंतर्गत मोबाइल स्वास्थ्य दल की कुल आवश्यकता का अनुमान लगाना है एवं स्‍वास्‍थ्‍य दलों की भर्ती करना। 

FAQ – Rashtriya Bal Swasthya Karyakram In Hindi

Q: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की आधिकारिक www.rbsk.gov.in है। 

Q: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई थी?  

Ans. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत फरवरी 2013 में हुई थी?

Q: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की आधिकारिक पीडीएफ 

Ans. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की आधिकारिक पीडीएफ पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। 

!! शेयर करें !!

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on telegram