Rashtriya Swasthya Bima Yojana का लाभ लेने वाले लगभग दस करोड़ कमजोर और गरीब वर्ग के लोगों को पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिल पाएगी। शुरुआत में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लोगों को इलाज के लिए 30 हजार तक का ही बीमा कवर मिल पाएगा।
इस सुविधा का लोगो को सही लाभ देने के लिए सरकार देश के अंदर 1.5 लाख से ज्यादा हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलने वाली है ताकि लोगों को सही तरीके से जांच की जा सके और उन्हें बीमारियों से निपटने के लिए सही जानकारी प्रदान की जा सके।
Rashtriya swasthya bima yojana ke labh
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ निम्न प्रकार से है।
- इस योजना का लाभ असंगठित परिवार के लोग ही उठा सकते है।
- Rashtriya Swasthya Bima Yojana के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगार लोगो को सरकार द्वारा 30000 रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से लाभार्थी अपनी सभी बीमारियों का इलाज करवा सकते है।
- इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए RSBY कार्ड प्रदान किया जायेगा। जिसके आधार पर वह लिस्ट में शामिल निजी एवं सरकारी अस्पतालों में कैशलेस उपचार की सुविधा को प्राप्त करने में सहायक होंगे।
- इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को अपनी सुविधानुसार अस्पतालों में जाने का विकल्प होगा।
- इस योजना का सालाना स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पाने के लिए श्रमिकों को समय-समय पर आरएसबीवाई कार्ड का पंजीकरण कराना होगा।
- इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को अपनी सुविधानुसार अस्पतालों में जाने का विकल्प होगा सालाना स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ पाने के लिए श्रमिकों को समय समय पर आरएसबीवाई कार्ड का पंजीकरण करना होगा।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rsby.gov.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकते है ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड कैसे बनाएं
लाभार्थी को अपना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण केंद्र पर जाना होगा। जिसके बाद एजेंट द्वारा बायोमेट्रिक डाटा प्राप्त करने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमे लाभार्थी की उँगलियों के निशान तथा फोटो इसके बाद लाभार्थी को 30 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके बाद अधिकारियों द्वारा स्मार्ट कार्ड के साथ आवेदकों को सूचीबद्ध अस्पतालों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी, यह प्रक्रिया 10 मिनट में पूरी हो जाएगी। इस तरह से आपको स्मार्ट कार्ड जारी कर दिए जाएँगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना टोल फ्री नंबर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 180018004444 यही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जीवनयापन करने के लिए गरीब परिवारों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बात की जा सकती है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना Registration
- सबसे पहले सरकार द्वारा सभी बीपीएल परिवारों को चिन्हित किया जाएगा। यह कार्य सर्वेक्षण एजेंसी पूरा करेंगी और पात्र परिवारों की एक सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद यह सूची बीमा कंपनियों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इन बीमा कंपनियों का चुनाव प्राधिकरण द्वारा होगा।
- अब एजेंटों द्वारा सभी बीपीएल परिवारों को सूचित करना और उन्हें इस पॉलिसी को लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
- इसके बाद पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जहाँ सभी पात्र परिवार अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
- सभी पात्र आवेदकों अपना बीमा/ स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। शिविरों में सभी आवेदकों का बायोमेट्रिक रिकॉर्ड किया जाएगा।
- इसके बाद एजेंट स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी करेंगे। जिसे आप RSBY स्मार्ट कार्ड / गोल्डन कार्ड के नाम से भी जानते हैं।
- यहाँ पर आपको कार्ड के लिए 30 रुपए का शुल्क लगेगा। इस कार्ड में आवेदक और उसके परिवार के बायोमेट्रिक सम्बन्धी जानकारी एक चिप में एकत्रित होगी।
- यहाँ पर आपको RSBY स्मार्ट कार्ड के साथ इस योजना से सम्बंधित जानकारी वाला एक पैम्फलेट भी दिया जाएगा जिसमें आप को योजना से जुड़े हुए अस्पतालों की सूची भी प्राप्त हो जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 10 मिनट का समय ही लगता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवश्यक बिमा निम्न प्रकार से है।
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कब शुरू हुई
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत सन् 2008 में हुई थी इस योजना को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था इस योजना का लाभ असंगठित कामगार / गरीब परिवार के लोग ले सकते है इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी असंगठित कामगार और गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है इस राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rsby.gov.in पर विजिट कर सकते है।
FAQ – Rashtriya Swasthya Bima Yojana
Q: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कब शुरू हुई थी?
Ans. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत सन् 2008 में हुई थी
Q: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. राष्ट्रीय स्वस्थ बिमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.rsby.gov.in है।
Q: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का हेल्पलाइन नंबर 180018004444 है।
Q: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से क्या लाभ मिलेगा ?
Ans. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से के माध्यम से लाभार्थी को बीमार होने पर भर्ती होने की स्थिति में 30,000 की धनराशि दी जाएगी